Hanging Man Candlestick Pattern in Hindi: तकनीकी विश्लेषण में ट्रेडर्स द्वारा उपयोग किए जाने वाले हैंगिंग मैन एग सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न है। जापानी लोगो के द्वारा रखा गया इस पैटर्न का मतलब है फांसी में लटकता हुआ आदमी और यह एक बेयरिश पैटर्न है। अगर हम हैंगिंग मैन के गठन के बारे में बात करें तो यह बिल्कुल एक बुलिश हैमर की तरह दिखाई देता है।
बुलिश हैमर जैसे ही निर्माण होता है एक हैंगिंग मैन का सिर्फ व्याख्या जो है वह अलग होता है। यह कैंडलेस्टिक पेटर्न हमें सिर्फ बेयरिश संकेत देता है और बुलिशनेस का विचार बिल्कुल भी हमें इस पैटर्न से नहीं मिलता है।
अगर आपको पता हो कि हैंगिंग मैन का गठन बिल्कुल ही एक बुलिश हैमर जैसा ही होता है, इसको अलग ढंग से कैसे उपयोग किया जाता है इसकी पूरी विवरण आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे।
हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न क्या है?
हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक लटकता हुआ आदमी की तरह दिखाई देता है इसीलिए इसका नाम हैंगिंग मैन पड़ा। हैंगिंग मैन एक बेयरिश रिवर्सल पैटर्न है जो कि मार्केट के टॉप में बनता हुआ दिखाई देता है। हैंगिंग मैन कैंडल दिखने में बिल्कुल ही हैमर कैंडल जैसा दिखाई देता है।
इस कैंडलेस्टिक का बॉडी छोटा होता है और नीचे एक लंबा शैडो होता है और बॉडी के ऊपर कोई शैडो नहीं होता है या ना के बराबर होता है।
जब अपट्रेंड खत्म होने वाला होता है तब टॉप पर एक हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पैटर्न (Hanging Man Candlestick Pattern) गठन होता है और यह मार्केट में रिवर्सल आने का संकेत देता है। हैंगिंग मैन कैंडल कोई भी कलर का हो सकता है हरा या तो लाल। दोनों का मतलब समान होता है और दोनों ही रिवर्सल का संकेत देते हैं। [Hanging Man Candlestick Pattern in Hindi]
ये भी पढ़ें: Hammer Candlestick Pattern in Hindi: सीखे और उपयोग करें
हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक आपको क्या बताता है?
हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न एक मंदी का उलट संकेत है जो आम तौर पर एक अपट्रेंड के टॉप पर बनता है। इसमें ट्रेडिंग रेंज के ऊपरी सिरे पर एक छोटी रियल बॉडी और एक लंबी लोअर शैडो होती है और यह दर्शाता है कि हालांकि विक्रेता ट्रेडिंग सेशंस के दौरान कीमतों को नीचे धकेलने में कामयाब रहे।
यह कैंडलस्टिक पैटर्न बताता है कि बायर्स का दबाव कमजोर हो सकता है और तेजी का रुझान अपने अंत के करीब हो सकता है। यह पैटर्न ट्रेडर्स को सतर्क होने का संकेत देता है, क्योंकि अगर किसी ट्रेडर ने लॉन्ग पोजिशन बाय करके बैठा है तो उसे तुरंत अपने पोजीशन को काट देना है। क्योंकि यह बटन एक स्ट्रांग बेयरिश रिवर्सल को दर्शाता है।
हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न का पहचान कैसे करें?
हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न भी चार्ट के टॉप पर अक्सर बनता हुआ दिखाई देता है। अगर आप इस पैटर्न का समुचित प्रयोग नहीं करेंगे तो यह आपके लॉस का कारण भी बन सकता है। इसीलिए इस कैंडलेस्टिक को लाइव मार्केट मेंपहचान पाना आपके लिए बेहद जरूरी है।
यह एक मंदी वाला कैंडलस्टिक पैटर्न है जो एक अपट्रेंड को डाउनट्रेंड में परिवर्तित करता है। लेकिन हर समय हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न एक अपट्रेंड को डाउनट्रेंड में नहीं बदल सकता। केवल एक परफेक्ट हैंगिंग मैन पैटर्न ही अपट्रेंड को डाउनट्रेंड में बदल सकता है। [Hanging Man Candlestick Pattern in Hindi]
यदि आप नीचे बताए गए स्टेप्स का पालन करते हैं तो आप आसानी से एक हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न पहचान सकते हैं।
अपट्रेंड उपस्थिति: हरे कैंडल के बाद शीर्ष पर यदि एक लाल कैंडल बनती है जिसका ऊपरी हिस्सा छोटा और निचली छाया लंबी होती है, तब हम इस पैटर्न को हैंगिंग मैन कहते हैं। जब हैंगिंग कैंडलस्टिक किसी अपट्रेंड के शीर्ष पर दिखाई देती है और अधिकांश ट्रेडर्स प्रतिभूतियाँ बेचते हैं और ट्रेड से लाभ कमाते हैं। अगर एक हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक अपट्रेंड मैं नहीं बनता है तो वह ज्यादा महत्व नहीं रखता है।
छोटा बॉडी (Small Real Body): इस कैंडलेस्टिक का रियल बॉडी छोटा होता है और इसका बॉडीकैंडल के ऊपरी भाग में बनता है। इसकी बॉडी तो छोटी होती ही है और तो और यह बुलिश/बेयरिश मतलब की या तो हरा या लाल कलर का भी हो सकता है, क्योंकि रंग कम महत्वपूर्ण है।
लंबी निचली छाया (Long Lower Shadow): इस कैंडल की जो लंबी निचली छाया होता है वह कैंडल की रियल बॉडी के तुलना में एटलिस्ट दो गुना बड़ा होता है। इस कैंडलेस्टिक में लंबी निचली छाया रियल बॉडी के नीचे बनता है और यह संकेत देता है कि सेलर्स सत्र के दौरान कीमत को काफी नीचे धकेलने में सफल रहे।
थोड़ी ऊपरी छाया (Little Upper Shadow): हैंगिंग मैन कैंडल का जो ऊपरी छाया होता है वह बहुत ही ज्यादा छोटा होता है या तो ना के बराबर होता है। और इस थोड़ी उपरी छाया से पता चलता है कि बायर्स तेजी की गति बरकरार नहीं रख सके। [Hanging Man Candlestick Pattern in Hindi]
हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न का उदाहरण:
नीचे दिए गए चित्र में उदाहरण के साथ हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न को समझे:
उदाहरण 1:
उदाहरण 2:
ये भी पढ़ें: Candlestick Pattern in Hindi – पूरी जानकारी
हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न का उपयोग कैसे करें?
क्या आपने शेयर मार्केट में फांसी पर लटकता हुआ आदमी देखा है? जो की बिल्कुल एक हथौड़ा की तरह दिखाई देती है, इसी को ही हम हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक बोलते हैं। चार्ट में हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न बनता है तो उसका उपयोग कैसे करना है?
अगर किसी भी स्टॉक या इंडेक्स में यह कैंडलेस्टिक पेटर्न बनता हुआ दिखे तो आपको हमेशा शॉर्ट सेलिंग के बारे में ही सोचना चाहिए। क्योंकि यह एक बेयरिश पैटर्न होता है इसीलिए इसके बनने के बाद शेयर की कीमत गिरने की संभावना होते हैं।
जब शेयर की कीमत बढ़ रहा हो और उसके बाद ग्रीन या रेड कलर का हैंगिंग मैन कैंडल बनता हुआ दिखाई दे और इस कैंडल के बाद दूसरा कैंडल अगर गैप डाउन ओपन हो जाए या तो हैंगिंग मैन कैंडल के नीचे सस्टेन करें, तो क्लोजिंग बेसिस पर जहां पर क्लोज हो रहा है वहां पर आप सेल/पुट का ट्रेड ले सकते हैं।
यह कैंडलेस्टिक पेटर्न अगर आपको रेजिस्टेंस जॉन पर बंटा हुआ दिखाई देता है तो इसका महत्व ज्यादा होता है। वॉल्यूम का उपयोग करके भी हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न के ताकत का अंदाजा लगा सकते हैं।
अगर हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक के निर्माण के समय वॉल्यूम हाई (High Volume) हो तो इसे एक पॉजिटिव साइन माना जाएगा की मार्केट अब उसी डायरेक्शन में चलेगा जिस डायरेक्शन में वॉल्यूम आपको इशारा करें। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आप हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न का उपयोग कर सकते हैं और आप अपने ट्रेडों को तदनुसार प्रबंधित कर सकते हैं। [Hanging Man Candlestick Pattern in Hindi]
हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न का मनोविज्ञान:
हैंगिंग मैन एक अकेली कैंडल है जो बड़े-बड़े प्रॉफिट आपको चुटकियों में दिला सकती है। और इस कैंडलेस्टिक को आप हर दिन चार्ट में बनते हुए देखते हैं, लेकिन प्रॉफिट नहीं बना पाते हैं। इसीलिए आपको इस कैंडल के पीछे का मनोविज्ञान (psychology) समझना जरूरी है ताकि आप इस की सही उपयोग करके प्रॉफिट बना सके।
कल्पना करें कि मार्केट की प्राइस लगातार ऊपर जा रहा है और ऊपर जाते-जाते एक पॉइंट ऐसा आता है जब प्रिंस नीचे जाने लगता है। नीचे जाते-जाते प्रिंस को ऊपर ले जाने वाले लोग इससे भी ऊपर ले जाने की कोशिश करते हैं। लेकिन पूरी तरह नहीं ले जा पाते और कैंडल के ओपनिंग के पास जाकर क्लोज करते हैं और ऐसे ही हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न का निर्माण होता है।
तो यह पैटर्न यह बताती है कि अब प्राइस मार्केट को नीचे ले जाने वाले लोग यानी सेलर्स के हाथ में है। हमेशा ध्यान रखें कि आप तब एंट्री लेंगे जब यह कैंडलेस्टिक पेटर्न रेजिस्टेंस लेवल पर बनेगी और नेक्स्ट कैंडल इसके लो को ब्रेक करते हुए नीचे आएगी और दोनों सिग्नल मिलते ही आप एंट्री लेकर बढ़िया प्रॉफिट बुक कर सकते हैं।
हैंगिंग मैन पैटर्न तेजी की गति में संभावित उलटफेर का संकेत देता है। यह पैटर्न एक मनोवैज्ञानिक बदलाव को दर्शाता है जहां विक्रेता खरीदारों के प्रभुत्व को चुनौती देना शुरू करते हैं। [Hanging Man Candlestick Pattern in Hindi]
हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न को कैसे ट्रेड करें?
अगर आप हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न का उपयोग करके ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको प्रॉपर एंट्री और एग्जिट स्ट्रेटजी (Entry & Exit Strategy) का पता होना चाहिए, ताकि आप मैक्सिमम से मैक्सिमम प्रॉफिटबुक कर सके।
एंट्री स्ट्रेटजी:
- कन्फर्मेशन कैंडल: आपको सिर्फ हैंगिंग मैन पैटर्न के आधारित पर ट्रेड में एंट्री नहीं लेनी है। हैंगिंग मैन पैटर्न बनने के बाद हमेशा कंफर्मेशन कैंडलेस्टिक का वेट करें। मतलब कि अगर आपको हैंगिंग मैन के अगली वाली कैंडल बेयरिश यानी की रेड कलर का बनता हुआ दिखे तो तब हम उसे कन्फर्मेशन कैंडलेस्टिक बोल सकेंगे संभावित उलटफेर की पुष्टि करने के लिए।
- सेल आर्डर प्लेस करें: जब अगली कैंडल हैंगिंग मैन को ब्रेक करके उसके नीचे क्लोज कर दे मतलब की हैंगिंग मैन के लो के नीचे क्लोज कर दे तब वहां पर ट्रेड लेने की एंट्री बन जाती है। आसान भाषा में समझे तो जब भी हैंगिंग मैन के अगली कैंडल उसके लो के नीचे क्लोजिंग करें, तब आप उसे कन्फर्मेशन कैंडल मानकर सेल आर्डर प्लेस कर सकते हैं।
- स्ट्रांग रेजिस्टेंस लेवल्स की पहचान करें: जब कोई हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न स्ट्रांग रेजिस्टेंस लेवल पर बनता हुआ दिखे जैसे कि प्रीवियस प्राइस की हाय के ऊपर या तो ट्रेंड लाइन पर, जो की मजबूत विश्वसनीयता प्रदान करता है। ऐसे में अगर आप कोई भी ट्रेड में एंट्री लेते हो तो वह आपको अच्छा रिजल्ट लाके देगा। [Hanging Man Candlestick Pattern in Hindi]
एग्जिट स्ट्रेटजी:
- टारगेट प्राइस सेट करें: फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट और मूविंग एवरेज का उपयोग करके आप अपने एग्जिट पॉइंट्स का पता लगा सकते हैं। जब भी कोई हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न स्ट्रांग रेजिस्टेंस जॉन पर बंटा हुआ दिखे तो आप अपना प्रॉफिट टारगेट नेक्स्ट सिग्निफिकेंट सपोर्ट लेवल पर सेट कर सकते हैं।
- ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस: जैसे-जैसे कीमत आपके पक्ष में बढ़ती है, आप अपने स्टॉप लॉस को हाल के उच्चतम स्तर से ठीक ऊपर या स्वचालित ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस का उपयोग करके लाभ सुरक्षित करने के लिए समायोजित कर सकते हैं।
स्टॉप-लॉस:
- जब चार्ट में हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न बनता है तो यह माना जाता है कि अब बाजार की कीमत गिरने के संभावना है। इसीलिए आप अपना स्टॉप-लॉस ऑर्डर हैंगिंग मैन के हाय (High) पर सेट कर सकते हैं। आपको हमेशा स्टॉप-लॉस ऑर्डर्स का उपयोग करनी ही करनी है। क्योंकि स्टॉप-लॉस का इस्तेमाल करने से आप अपने रिस्क को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाओगे।
हैंगिंग मैन और हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न के बीच का अंतर:
हैंगिंग मैन और हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न इनकी अपीरियंस की बात करें तो दोनों का ही स्मॉल रियल बॉडी होता है और इनका लॉन्ग लोअर शैडो होता है जो की लंबाई में बॉडी के तुलना में दो गुना बड़ा होता है।
हैंगिंग मैन अपट्रेंड (बेयरिश रिवर्सल) के टॉप पर बनता हुआ दिखाई देता है वहीं पर हैमर कैंडलेस्टिक की बात करें तो वह डाउन ट्रेंड (बुलिश रिवर्सल) के बॉटम पर बनता हुआ दिखाई देता है ।
हैंगिंग मैन बायर्स की ताकत के अंत और नकारात्मक पक्ष की ओर संभावित उलटफेर का सुझाव देता है। और हैमर बिकवाली के दबाव की समाप्ति और तेजी की ओर संभावित उलटफेर का सुझाव देता है। [Hanging Man Candlestick Pattern in Hindi]
निष्कर्ष
हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक बहुत ही ताकतवर कैंडलेस्टिक पेटर्न में से एक है। क्योंकि इस पैटर्न से ट्रेडर्स को तेजी की बाजार में ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देता है। आप जब भी मार्केट में हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न के सहायता से ट्रेड लेते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
यह जो कैंडलेस्टिक पेटर्न है चार्ट के हमेशा ऊपर ही बनता हुआ दिखाई देगा। और इसकी जो शैडो होती है वह हमेशा बॉडी से दो गुना लंबी होती है। जब भी आप इस पैटर्न के जरिए शॉर्ट सेलिंग करते हैं तो आपको वॉल्यूम का ध्यान रखना जरूरी है, क्योंकि इसमें वॉल्यूम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इसीलिए वॉल्यूम हमें हमेशा चेक करनी है, जिसकी मदद से हमें एक और एडिशनल कन्फर्मेशन मिल सके। इस पैटर्न में कलर का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता चाहे यह हारी या लाल हो। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको हमेशा ट्रेड करते समय अपना स्टॉप-लॉस आर्डर का उपयोग करना चाहिए।
आशा करते हैं कि हमारे द्वारा बताए गए इनफॉरमेशन आपको अच्छी लगी होगी, तकनीकी विश्लेषण के बारे में और जानकारी चाहिए तो आप हमारे दूसरे आर्टिकल को भी रीड कर सकते हैं। और अगर आपको इस टॉपिक के रिलेटेड कोई भी इनफॉरमेशन चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट करके भी बता सकते हैं। [Hanging Man Candlestick Pattern in Hindi]
ये भी पढ़ें: Support and Resistance in Hindi – सीखे और उपयोग करें
Hanging Man Candlestick Pattern in Hindi (FAQs)
Q1. फांसी लगाने वाला आदमी तेज होता है या मंदी का?
फांसी लगाने वाला आदमी मंडी वाला माना जाता है। क्योंकि यह एक बेयरिश पैटर्न है और इस पैटर्न को चार्ट में बनने के बाद शेयर की कीमत गिरने के संभावना होते हैं।
Q2. फांसी लगाने वाला आदमी कैंडलस्टिक कितना सही है?
फांसी लगाने वाला आदमी कैंडलेस्टिक 50-60% यानी की 10 बार में से 5-6 बाहर सही हो सकता है। यह कैंडलेस्टिक पेटर्न हर समय सही नहीं भी हो सकता है यह कभी-कभी गलत संकेत भी दे सकता है। इसीलिए ट्रेड करते समय अपना स्टॉप-लॉस का उपयोग करना और अपनी रिस्क को मैनेज करना जरूरी है।
Q3. रेड हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक का क्या मतलब है?
अगर चार्ट में रेड कलर की हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक बनता है, तो यह आपको ज्यादा स्ट्रांग सिग्नल देता है की मार्केट अब गिरने वाली है। क्योंकि लाल हैंगिंग मैन कैंडल का पैटर्न हरे हैंगिंग मैन की तुलना में थोड़ा अधिक मंदी वाला होता है।
Q4. फांसी आदमी और हथौड़ा में क्या अंतर है?
फांसी आदमी और हथौड़ा में ज्यादा कुछ खास अंतर नहीं है। दोनों का हीबॉडी और लोअर शैडो एक जैसे ही होता है। अंतर सिर्फ यह है कि फांसी आदमी एक बेयरिश पैटर्न है और हथौड़ा एक बुलिश पैटर्न है। फांसी आदमी कैंडलेस्टिक चार्ट के टॉप पर बनता है और हथौड़ा कैंडलेस्टिक चार्ट के बॉटम में बनता है।
Q5. हरी मोमबत्ती क्या दर्शाती है?
शेयर बाजार में हरी मोमबत्ती को तेजी वाला मोमबत्ती माना जाता है। और यह मोमबत्ती दर्शाती है कि बाजार की कीमत अब तेजी की और जा सकता है।
Good post! We will be linking to this particularly great post on our site. Keep up the great writing
For sure & thank you very much
I hope your writing will be welcomed by the public.
Bohut badhiya sir, itne valuable informations share karne ke liye. Keep it up