Inverted Hammer Candlestick Pattern in Hindi: इनवर्टेड हैमर एक बहुत ही ज्यादा पावरफुल कैंडलेस्टिक पेटर्न है, लेकिन तभी जब इसे हम सही जगह और सही तरीके से उपयोग करेंगे। यह पैटर्न को भी सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न (Single Candlestick Pattern) कहा जाता है।
यह पैटर्न बुलिशनेस को दर्शाता है, क्योंकि इस पैटर्न के बनने के बाद बजाज बाजार की कीमत बढ़ाने के संभावना होता है। यह पैटर्न आपको चार्ट के अंदर दिख जाता है तो तब समझ जाओ की आपको सिग्नल मिल चुका है कि अब मार्केट के अंदर आपको बाय/कॉल पोजीशन के लिए जाना है।
लेकिन यह पैटर्न क्या होता है और इसका आकार कैसा होता है, इसको हम लाइव मार्केट में कैसे पहचाने, यह कैंडलेस्टिक पेटर्न हमें क्या बताता है, इसके निर्माण के पीछे का मनोविज्ञान क्या है और साथ साथ इस कैंडलेस्टिक पेटर्न का उपयोग करके व्यापार कैसे करना है? आज हम इस लेख में इन सारे विषय के बारे में विस्तार से जानेंगे।
इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न क्या है?
इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न भी हैमर कैंडलेस्टिक की तरह एक बुलिश रिवर्सल पैटर्न होता है। इस कैंडलेस्टिक में भी ओपनिंग प्राइस और क्लोजिंग प्राइस बहुत आसपास होता है। और इसमें अपर शैडो बॉडी के मुकाबले दो या तीन गुनी बड़ी होती है।
यह कैंडल हैमर से बस दिखाने में उल्टी होती है लेकिन इसका काम हैमर की तरह ही होता है। दरअसल यह पैटर्न चार्ट के बाटम पर बनता हुआ दिखाई देता है यानी कि डाउन ट्रेंड में। यह पैटर्न बताता है कि बायर्स नियंत्रण हासिल करना शुरू कर रहे हैं, हालांकि बाद के प्राइस मूवमेंट्स से पुष्टि की आवश्यकता है। [Inverted Hammer Candlestick Pattern in Hindi]
ये भी पढ़ें: Hammer Candlestick Pattern in Hindi: सीखे और उपयोग करें
इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न का पहचान कैसे करें?
पैटर्न की नाम से ही पता चलता है कि अगर हम एक हथौड़ा को उल्टा करके रख दे तो उसी को ही इनवर्टेड हमर कहलाएगा। अगर आप सिर्फ चार्ट में इनवर्टेड हैमर देखेंगे तो शूटिंग स्टार और ग्रेवस्टोन डोजी भी आपको इनवर्टेड हैमर की तरह ही दिखेगा।
इसीलिए कैंडलेस्टिक का एक पार्टिकुलर प्लेस पर होना ही उसके नाम और काम को जस्टिफाई करता है। दोस्तों यह एक बहुत ही पावरफुल कैंडलेस्टिक पेटर्न है, लेकिन तभी जब हम इसको एक सही जगह पर इस्तेमाल करेंगे। लेकिन इस्तेमाल करने से पहले आपको इस कैंडलेस्टिक पेटर्न का चार्ट में पहचान पाना जरूरी है। [Inverted Hammer Candlestick Pattern in Hindi]
डाउनट्रेंड उपस्थिति (Downtrend Appearance): किसी शेयर की प्राइस नीचे की ओर जा रहा है और फिर यह पैटर्न बनता है जिसकी बॉडी छोटी होती है और अपर शैडो लॉन्ग और निचली छाया छोटा या तो ना के बराबर होता है, इसी को ही हम इनवर्टेड हैमर पैटर्न बोलेंगे। बॉटम साइड पर यानी की डाउनट्रेंड में एक लाल कैंडल के बाद यह पैटर्न बनता हुआ दिखाई देता है। और यह पैटर्न बनने के बाद मार्केट रिवर्स करके ऊपर की ओर जाता है।
रंग (Colour): हैमर और हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक की तरह भी इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक में रंग का कोई महत्व नहीं रखता है। इस कैंडल की रंग बुलिश/बेयरिश यानी की हरा या लाल कोई भी कलर की हो सकती है। लेकिन जब यह पैटर्न बुलिश यानी कि हरा कलर का बनता है तो ज्यादा महत्वपूर्ण है।
छोटा बॉडी (Real Body): अगर हम इसकी आकृति की बात करें तो इस कैंडल की रियल बॉडी छोटा होता है जो की कैंडल के निचली भाग में स्थित है।
लंबी ऊपरी छाया (Long Upper Shadow): इस कैंडलेस्टिक पेटर्न की जो ऊपरी छाया होता है वह कैंडल की बॉडी के तुलना में दो या तीन गुनी लंबी होती है। यह जो ऊपरी छाया है वह कैंडल के बॉडी के ऊपर बनता है और यह संकेत देता है कि बायर्स सत्र के दौरान कीमत को ऊपर धकेलना में सफल रहे।
छोटा निचली छाया (Small Lower Shadow): इस पैटर्न में इसकी जो निचली छाया होता है वह भी छोटा होता है या तो ना के बराबर होता है। और इस छोटी निचली छाया से पता चलता है कि सेलर्स मंडी की गति को बरकरार नहीं रख पाए।
अगर आप ऊपर बताए गए बातों का पालन करते हैं तो आप भी चार्ट प्राइस में बनता हुआ इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पैटर्न को आसानी से पहचान सकते हैं। [Inverted Hammer Candlestick Pattern in Hindi]
इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न का उदाहरण:
मान लेते हैं कि आप जोमैटो (Zomato) का शेयर प्राइस देख रहे हैं: जो की डाउन ट्रेंड में है। डाउन ट्रेंड में एक इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक बनता है, जिसका ओपनिंग प्राइस ₹286.70 में है और फिर बायर्स हावी होकर प्राइस को ₹287 पर हाय बनाकर फिर से नीचे आकर ₹286.80 पर क्लोजिंग दे देता है (चित्र में देखें)।
इनवर्टेड हमर पैटर्न बनने के बाद एक हरा कलर का कन्फर्मेशन कैंडल बनता है और शेयर की कीमत ₹288 बढ़ जाता है। और इससे हमें यह पता चलता है कि इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न एक बुलिश पैटर्न है और यह हमें बुलिश रिवर्सल का संकेत देता है।
इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न के निर्माण के पीछे का साइकोलॉजी:
दोस्तों आप एक पैटर्न को सही तरह से तभी इस्तेमाल कर सकते हैं जब आपको उसे पैटर्न के निर्माण के पीछे का मनोविज्ञान (psychology) और लॉजिक पता हो। शेयर की प्राइस एक पॉइंट पर ओपन होने के बाद उसमें बाइंग प्रेशर बिल्ड अप होता है और शेयर ऊपर जाना चालू करता है।
और फिर एक पॉइंट पर हाय (high) बनाकर वहां से नीचेगिरता है यानी कि वहां पर सेलिंग प्रेशर बिल्ड अप होता है और नीचे आकर शेयर की कीमत जहां पर ओपन हुआ था वहीं पर आकर क्लोज हो जाता है। और उसके बाद जो कैंडलेस्टिक पेटर्न फॉर्म होते हैं उसी को ही इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न कहा जाता है। [Inverted Hammer Candlestick Pattern in Hindi]
चलिए दोस्तों अब दूसरे तरीके से इस कैंडल के फॉर्मेशन के पीछे का मनोविज्ञान समझते हैं। बाजार की कीमत जब डाउनट्रेंड में होती है और नीचे के सपोर्ट लेवल पर पहुंचती है जहां से बारएस प्राइस को ऊपर पुश करते हैं, लेकिन ऊपर क्लोज नहीं कर पाते।
लेकिन सपोर्ट लेवल पर लो सेलिंग प्रेशर होने के कारण प्राइस पिछले कैंडल की लो को ब्रेक नहीं कर पाते है, जिससे चार्ट पर इनवर्टेड हैमर पैटर्न बनती है। इस पैटर्न के बनने के बाद बायर्स फिर से एंट्री करते हैं और प्राइस को पिछली कैंडल के हाय के ऊपर क्लोज कर देते हैं। इस बुलिश कैंडल के हाय के ब्रेक होने पर आप लॉन्ग ट्रेड में एंट्री कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Support and Resistance in Hindi – सीखे और उपयोग करें
उल्टा हथौड़ा व्यापारियों को क्या बताता है?
दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि इनवर्टेड हैमर एक बुलिश कैंडलेस्टिक पेटर्न है। या आप यह भी कह सकते हैं कि यह कैंडलेस्टिक तेजी को प्रदर्शित करने वाला कैंडलेस्टिक पेटर्न है। उल्टा हथौड़ा कैंडलेस्टिक पेटर्न के जरिए व्यापारियों को यह बताया जाता है कि अब बाजार में मंदी का समय समाप्त हो चुका है।
और अब तेजी की शुरुआत होने वाली है, आम तौर पर उल्टा हथौड़ा व्यापारियों को यह बताता है कि बिकवाली का दबाव कमजोर होते जा रहा है और खरीदारी की ओर संभावित बदलाव हो सकता है। उलटा हथौड़ा भावना में बदलाव का संकेत देता है, इसीलिए किसी भी संकेत को पुष्टि करने से पहले आप तकनीकी संकेतक (Technical Indicators) का मदद जरूर ले।
अंततः मेरी तरफ से आपको यही सलाह रहेगी की किसी भी ट्रेडिंग निर्णय लेने से पहले आप अपना ट्रेडिंग योजना का अनुसरण जरूर करें। [Inverted Hammer Candlestick Pattern in Hindi]
उल्टा हथौड़ा कैंडलेस्टिक पेटर्न का उपयोग करके व्यापार कैसे करें?
अलग-अलग ट्रेडर्स का इस कैंडलेस्टिक पेटर्न का उपयोग करने का तरीका भी अलग-अलग होता है। यह पैटर्न एक बुलिश रिवर्सल कैंडलेस्टिक पेटर्न है, इसीलिए इसे आप बुलिश ट्रेंड की कलेक्शन या फिर रिट्रेसमेंट में ट्रेड करें। ताकि जो बुलिश सेंटीमेंट है वह कैंडल के साथ साथ आपके फेवर में रहे।
बाकी इस कैंडलेस्टिक पेटर्न की काम करने की एक्यूरेसी है वह बढ़ जाए। चित्र मैं देख सकते हैं कि अब ट्रेड की कलेक्शन में अपट्रेंड की कलेक्शन मेंइनवर्टेड हमर कैंडल होता है और यह पैटर्न आपको सपोर्ट जोन के आस-पास फॉर्म होता दिखे तो आपके लिए बहुत ही अच्छा हो सकता है।
क्योंकि अगर यह पैटर्न सपोर्ट लेवल पर बनता है तो इसके काम करने का एक्यूरेसी को और ज्यादा बढ़ा देता है। और उसके बाद आप चित्र में देख सकते हैं कि शेयर की कीमत ऊपर की ओर जाने लगा। दोस्तों उल्टा हथोड़ा कैंडलेस्टिक पेटर्न का उपयोग करके व्यापार करते समय यह बात का ध्यान जरूर रखें की ज्यादा से ज्यादा चीज आपके अनुकल में रहे। [Inverted Hammer Candlestick Pattern in Hindi]
इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न में एंट्री कब करें?
अगर आप इस कैंडलेस्टिक पेटर्न का उपयोग करके लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको टाइमिंग के साथ ट्रेड में एंट्री लेनी होगी। आपको ट्रेड में एंट्री लेने से पहले कन्फर्मेशन कैंडल का भी वेट करना जरूरी है।
जब शेयर प्राइस में सपोर्ट जॉन पर इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न बनने के बाद उसकी जो नेक्स्ट कैंडल है वह इनवर्टेड हैमर के हाय के ऊपर क्लोज करना चाहिए (bullish confirmation). फिर उसके बाद पुष्टिकरण मोमबत्ती के बंद होने पर एक लंबी स्थिति दर्ज करें।
इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न में टारगेट कहां सेट करें?
इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न मे टारगेट प्राइस (target price) सेट करने से पहले आपको यह बात का ध्यान रखना है कि आपको रिस्क को मैनेज करते हुए मैक्सिमम प्रॉफिट बुक करना है।
इस तरीके का जो कैंडलेस्टिक पेटर्न होता है इसका टारगेट प्राइस बहुत ही अच्छा होता है। मान लो की किसी शेयर की कीमत 1000 रुपए है तो आपका जो टारगेट होगा वह 1:3,4 रिस्क-तो-रिवॉर्ड (Risk-to Reward) का होना चाहिए। मतलब कि अगर आप ₹50 का भी रिस्क लेते हैं तो आपका टारगेट रिस्क-तो-रिवॉर्ड के हिसाब से 1150 या तो 1200 रुपए पर होना चाहिए।
अगर आप दूसरे तरीके से अपना टारगेट सेट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको यह करना है कि जब डाउन ट्रेंड में सपोर्ट लेवल पर इनवर्टेड हैमर पैटर्न बनता है तो उसके अगले रेजिस्टेंस लेवल पर आप अपना टारगेट सेट कर सकते हैं।
इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न में स्टॉप-लॉस कहां सेट करें?
आपको हमेशा अपना स्टॉप-लॉस (stop-loss) इनवर्टेड हैमर कैंडल कि लो पर सेट करना है। अगर शेयर बाजार की कीमत इंपॉर्टेंट हमर कैंडल के लोगों ब्रेक करके नीचे चला जाए, तो यह दर्शाता है कि मंदी की गति अभी भी सेलर्स के कंट्रोल में ही है।
तभी आपको अपना स्टॉप-लॉस का आधार करके अपने ट्रेड से एग्जिट कर लेनी है। स्टॉप-लॉस का उपयोग करके आप अनावश्यक हानि से बच सकते हैं। लेकिन अगर शेयर की कीमत आपके फबेर में चले तो आप ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस (Trailing Stop-loss) का भी उपयोग कर सकते हैं जब तक की प्राइस कोई रिवर्सल का संकेत ना दे। [Inverted Hammer Candlestick Pattern in Hindi]
इनवर्टेड हैमर और शूटिंग स्टार के बीच क्या अंतर है?
बहुत सारे शुरुआती ट्रेडर्स इनवर्टेड हैमर और शूटिंग स्टार कैंडल को पहचानने में गलती करते हैं, क्योंकि इन दोनों का आकार बिल्कुल एक जैसा ही होता है। इसीलिए आपकी गलती को दूर करने के लिए इनवर्टेड हैमर और शूटिंग स्टार के बीच का मुख्य अंतर के बारे में चर्चा करेंगे।
इनवर्टेड हैमर कैंडल | शूटिंग स्टार कैंडल |
---|---|
यह एक बुलिश ट्रेंड रिवर्सल कैंडल है। | यह एक बेयरिश ट्रेंड रिवर्सल कैंडल है। |
यह कैंडल डाउन ट्रेंड मैं बनता है यानी की चार्ट के बॉटम पर। | यह कैंडल अपट्रेंड में बनता है यानी की चार्ट के टॉप पर। |
इस कैंडल के अगली कैंडल का बुलिश होना बहुत जरूरी है। | इस कैंडल के अगली कैंडल का बेयरिश होना बहुत जरूरी है। |
यह पैटर्न बताता है कि बिक्री का दबाव कमजोर हो रहा है और खरीदार आगे आना शुरू कर रहे हैं। | यह पैटर्न बताता है कि खरीदारी का दबाव कमजोर हो रहा है और विक्रेता आगे आना शुरू कर रहे हैं। |
यह कैंडल बनने के बाद शेयर की कीमत बढ़ने की संभावना होती है। | यह कैंडल बनने के बाद शेयर की कीमत गिरने की संभावना होती है। |
निष्कर्ष
दोस्तों ट्रेडिंग करते टाइम ज्यादा से ज्यादा चीज आपके फबेर में होना ही चाहिए। खास तौर पर शेयर प्राइस की जो ट्रेंड है या फिर मार्केट के जो सेंटीमेंट है वह आपके फेवर में होना ही चाहिए, तभी आप ज्यादा एक्युरेटली या फिर प्रभावी रूप से ट्रेडिंग कर सकेंगे। [Inverted Hammer Candlestick Pattern in Hindi]
अगर ट्रेडर्स गिरावट में बुलिश रिवर्सल्स के लिए इंतजार करते हैं तो उनके लिए इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न महत्वपूर्ण उपकरण हो सकता है। अगर आप इस पैटर्न के जरिए सही संकेत पाना चाहते हैं तो टेक्निकल इंडिकेटर्स का भी उपयोग कर सकते हैं, जैसे की मूविंग एवरेज (Moving Averages) और रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स (Relative Strength Index) यह इंडिकेटर एक ट्रेडर को सही निर्णय लेने में मदद कर सकता है।
दोस्तों आशा करते हैं कि मेरे द्वारा बताए गया इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न का प्रमुख जानकारी आपको पसंद आया है, कैंडलेस्टिक पेटर्न्स के बारे मेंज्यादा जानकारी चाहिए तो आप हमारे दूसरे आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं। इस विषय के संबंध आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Candlestick Pattern in Hindi – पूरी जानकारी
Inverted Hammer Candlestick Pattern in Hindi (FAQs)
Q1. रिवर्स हैमर का क्या मतलब होता है?
रिवर्स हैमर का मतलब होता है एक उल्टा हथौड़ा। यह कैंडलेस्टिक आपको छत के बाटम पर दिखाई देगा, जो कि यह तेजी का संकेत देता है।।।।
Q2. शेयर बाजार में उल्टा हथौड़ा क्या है?
शेयर बाजार में उल्टा हथौड़ा का मतलब होता है सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न। यह दिखने में बिल्कुल हथौड़ा जैसा ही दिखता है बस यह उल्टा होता है। इस कैंडलेस्टिक का बॉडी छोटा होता है और इसका जो ऊपरी साया है वह बॉडी के तुलना में दो या तीन गुना बड़ा होता है। और यह हमें शेयर बाजार में तेजी का संकेत देता है।
Q3. क्या एक उल्टा हथौड़ा तेजी वाला है?
जी हां, उल्टा हथौड़ा और हथौड़ा दोनों ही तेजी वाला होता है। यह दोनों कैंडलेस्टिक पेटर्न्स तेजी का संकेत देता है, क्योंकि यह दोनों ही डाउन ट्रेंड में बनता है।
Q4. क्या उल्टा हथौड़ा लाल हो सकता है?
जी हां बिल्कुल, उल्टा हथौड़ा लाल रंग का भी हो सकता है। एक लाल रंग का उल्टा हथौड़ा का मतलब है कि इसकी जो क्लोजिंग प्राइस है वह नीचे होता है इसकीओपनिंग प्राइस से। इसको भी बुलिश माना जाता है, लेकिन यह थोड़ा कम मजबूत है।
Q5. हरे उल्टे हथौड़े का क्या मतलब है?
हरे उल्टे हथौड़े का मतलब होता है इसका जो क्लोजिंग प्राइस होता है वहइसके ओपनिंग प्राइस के ऊपर होता है। हरे उल्टे हथौड़े मजबूत बुलिश सेंटीमेंट को दर्शाता है और यह निर्देश देता है कि अब कंट्रोल बायर्स के हाथ में है।
Q6. क्या उल्टा हथौड़ा सटीक है?
यह कैंडलेस्टिक पेटर्न डाउन ट्रेंड में बनता हुआ दिखाई देता है, यह एक बुलिश रिवर्सल पैटर्न है। उल्टा हथौड़ा का एक्यूरेसी रेट है 65% और अगर आपइस कैंडलेस्टिक पेटर्न का एक्यूरेसी बढ़ाना चाहते हैं तो इसको मूविंग एवरेज और अन्य ट्रेडिंग इंडिकेटर के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q7. हथौड़े और उल्टे हथौड़े में क्या अंतर है?
हथौड़ा और उलटा हथौड़ा सिमिलर होते हैं बस एक अंतर के साथ: उलटा हथौड़ा बिल्कुल ही ऑपोजिट होता है हथौड़ा के, छोटा बॉडी और एक लंबी ऊपरी छाया के साथ।
Congratulations