Bearish Candlestick Patterns in Hindi | जानने योग्य 8 पेटर्न्स

Bearish Candlestick Patterns in Hindi

Bearish Candlestick Patterns in Hindi: ट्रेडर्स के लिए टेक्निकल एनालिसिस में कैंडलेस्टिक पेटर्न्स एक ऐसा उपकरण है, जिसे अगर लोग सीख लेते हैं तो आपको लगातार मुनाफे दे सकते हैं। इसीलिए आप लोगों ने अक्सर सुना होगा कि शेयर बाजार में घुसने से पहले टेक्निकल एनालिसिस का ज्ञान जरूर ले। 

इसीलिए सभी ट्रेडर्स को टेक्निकल एनालिसिस में बेयरिश कैंडलेस्टिक पेटर्न्स का जानकारी होना आवश्यक है। इन पेटर्न्स के मदद से आप लोगों को संभावित downtrend रिवर्सल्स का संकेत मिल सकता है। इसीलिए आज हम इस ब्लॉग में कुछ शक्तिशाली बारिश कैंडलेस्टिक पेटर्न्स के बारे में पता लगाएंगे।

तकनीकी विश्लेषण में बेयरिश कैंडलेस्टिक पेटर्न एक चार्ट पेटर्न है जो यह दर्शाता है कि बाजार की कीमत अब नीचे की ओर जाने वाला है। बेयरिश कैंडलेस्टिक पेटर्न्स हमेशा अपट्रेंड के बाद ही बनता है जो संभावित रिवर्सल का काम करता है। 

दरअसल बेयरिश पेटर्न्स बाजार की सेंटीमेंट में तेजी से मंदी (bullish to bearish) की ओर बदलाव का संकेत देता है। आमतौर पर बेयरिश पेटर्न्स ट्रेडर्स को बेचने की अवसर को ढूंढने में मदद करती है। ताकि ट्रेडर्स इन बेयरिश कैंडलेस्टिक पेटर्न्स के जरिए ट्रेडिंग करके अपना मुनाफा लाभ कर सके।


  • बेयरिश हैंगिंग मैन 
  • बेयरिश शूटिंग स्टार 
  • बियरिश एनगल्फिंग
  • बेयरिश हरामी 
  • डार्क क्लाउड कवर 
  • इवनिंग स्टार
  • तीन काले कौवे
  • बेयरिश मारुबोज़ू

हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न एग बेयरिश कैंडलेस्टिक पेटर्न है। यह पैटर्न बताता है कि खरीदार अब बाहर निकल रहे हैं और विक्रेता सक्रिय हो चुके हैं और बाजार की कीमत अब नीचे जा सकता है। इस पैटर्न में एक सिंगल बेयरिश कैंडलेस्टिक होता है जो लाल और हरा दोनों रंग का हो सकता है, क्योंकि इस पैटर्न में रंग का कोई महत्व नहीं होता है।

Bearish Candlestick Patterns in Hindi

अगर चार्ट में आपको कोई ऐसा कैंडलेस्टिक पेटर्न बनता हुआ दिखाई दे जिसकी निचली छाया उसकी बॉडी की तुलना में कम से कम 2 गुना बड़ी हो उसको हम हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न बोलते हैं। 

इसकी जो बॉडी होती है वह छोटी होती है और इसकी जो ऊपरी छाया होती है वह बहुत छोटी होती है या तो ना के बराबर होता है। यह बेयरिश रिवर्सल पैटर्न होने की वजह से हमेशा अपट्रेंड के शीर्ष पर ही बनेगा। [Bearish Candlestick Patterns in Hindi]

ये भी पढ़ें: Hanging Man Candlestick Pattern in Hindi – पूरी जानकारी


शूटिंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न एक बेयरिश रिवर्सल पैटर्न है जिसे सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न भी कहा जाता है। यह पैटर्न बताते हैं कि विक्रेता अब खरीदारों पर हावी होना शुरू हो चुका है, जिसकी वजह से बाजार की कीमत नीचे जा सकती है।

इस पैटर्न में एक सिंगल बेयरिश कैंडलेस्टिक होता है जो लाल रंग का भी हो सकता है और हरा रंग का भी, क्योंकि इस कैंडलेस्टिक में भी रंग का कोई महत्व नहीं होता है। 

अगर चार्ट में आपको कोई ऐसा कैंडलेस्टिक पेटर्न बनता हुआ दिखाई दे जिसकी बॉडी छोटी होती है और ऊपरी छाया बॉडी के तुलना में दो या तीन गुनी हो और इसका निचली छाया बहुत ही छोटा या तो ना के बराबर हो, तभी हम इसको शूटिंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न कहेंगे।

Bearish Candlestick Patterns in Hindi

यह पैटर्न दिखने में बिल्कुल इनवर्टेड हैमर जैसा दिखाई देता है, फर्क सिर्फ इतना है कि इनवर्टेड हैमर चार्ट के ताल में बनता है वहीं शूटिंग स्टार अपट्रेंड के शीर्ष पर बनता है। इस पैटर्न को पहचानने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि शूटिंग स्टार कैंडलेस्टिक काम तभी करेगा जब मार्केट अपट्रेंड में चल रहा हो और अपट्रेंड के शीर्ष पर ही बने।

मार्केट की मध्य या डाउनट्रेंड में यह पैटर्न शूटिंग स्टार कैंडलेस्टिक का काम नहीं करेगा। जितने अच्छे अपट्रेंड में शूटिंग स्टार कैंडलेस्टिक मिलेगा उतना अच्छा यह आपको बेयरिश रिवर्सल का संकेत देगा। [Bearish Candlestick Patterns in Hindi]


बियरिश एनगल्फिंग कैंडलेस्टिक पेटर्न में 2 मामबत्तियां होती है, पहली वाली मोमबत्ती एक हरे रंग की बुलिश मोमबत्ती होती है और उसके बादएक मजबूत लाल रंग कीबेयरिश मोमबत्ती होती है। दूसरी मजबूत लाल मोमबत्ती एक बड़े वास्तविक शरीर के साथ पिछले कैंडल को पूरी तरह से ढक लेती है और इसीलिए इसे एनगल्फिंग कैंडलेस्टिक कहा जाता है।

Bearish Candlestick Patterns in Hindi

इसका मतलब यह है कि विक्रेताओं ने खरीदारों को पचार दिया है और वह कीमतों को और भी काम करने की कोशिश कर रहे हैं। यह कैंडलेस्टिक पेटर्न आमतौर पर एक अपट्रेंड के अंत में बनता है और यह एक अच्छा संकेत देता है कि कीमत बुलिश से बेयरिश सेंटीमेंट में बदल सकती है।

कभी-कभी यह कैंडलेस्टिक डाउनट्रेंड के दौरान भी दिखाई देता है जो डाउनट्रेंड के कंटीन्यूअस का का संकेत देता है। इस पैटर्न को डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न भी कहा जाता है और इस पैटर्न के बनने के बाद शेयर की कीमत गिरता हुआ दिखाई देता है। [Bearish Candlestick Patterns in Hindi]


बेयरिश हरामी कैंडलेस्टिक पेटर्न 2 कैंडलेस्टिक से बनता है, इसीलिए इसको डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न भी कहा जाता है। पहली बाली कैंडल हरे रंग की होती है और दूसरी कैंडल लाल रंग की होती है। इसमें दूसरी कैंडल की बॉडी पहली बाली कैंडल के अंदर होनी चाहिए।

इसी तरह यह पैटर्न निर्माण होने के बाद किसी गर्भवती महिला की तरह दिखती है, जैसे पहली कैंडल मां और दूसरी कैंडल एक बच्चा की तरह दिखता है, इसीलिए इसको बेयरिश हरामी कैंडलेस्टिक कहा जाता है। क्योंकि हरामी एक जापानी शब्द है जिसका मतलब होता है ‘pregnant lady’.

Bearish Candlestick Patterns in Hindi

यह पैटर्न आपको चार्ट के किसी भी ट्रेंड में दिखाई दे सकता है, लेकिन एक उपयुक्त बेयरिश हरामी पैटर्न वह है जो एक मजबूत अपट्रेंड के दौरान बनता है। यह पैटर्न चार्ट के शीर्ष पर बनने के बाद एक मजबूत बेयरिश रिवर्सल का संकेत देता है।


डार्क क्लाउड कवर कैंडलेस्टिक पेटर्न भी 2 मोमबत्तियां से बनता है, इसीलिए इसको डबल कैंडलेस्टिक पैटर्न भी कहते हैं। इस पैटर्न की पहली मोमबत्ती हरा और दूसरी मोमबत्ती लाल रंग की होती है। इसमें दूसरी मोमबत्ती की ओपनिंग प्राइस पहली मोमबत्ती की क्लोजिंग प्राइस से ऊपर होना चाहिए।

दूसरी मोमबत्ती की क्लोजिंग प्राइस पहली मोमबत्ती की बॉडी का 50% से नीचे होना चाहिए और दूसरी मोमबत्ती की क्लोजिंग प्राइस पहली मोमबत्ती की ओपनिंग प्राइस से ऊपर होना चाहिए।

Bearish Candlestick Patterns in Hindi

यह पैटर्न चार्ट में किसी भी ट्रेंड के दौरान दिखाई दे सकता है, लेकिन एक उपयुक्त डार्क क्लाउड कवर पैटर्न वह है जो एक अपट्रेंड के दौरान चार्ट के शीर्ष पर दिखाई देता है। अगर यह पैटर्न चार्ट के शीर्ष पर बनता है तो यह एक मजबूत बेयरिश रिवर्सल को दर्शाता है। [Bearish Candlestick Patterns in Hindi]


इवनिंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न 3 मोमबत्तियाँ को मिलाकर बनता है। जिसमें पहली मोमबत्ती एक मजबूत बुलिश मोमबत्ती होती है, दूसरी मोमबत्ती बुलिश या फिर बेयरिश कुछ भी हो सकती है, लेकिन दूसरी मोमबत्ती की बॉडी छोटी होनी चाहिए और तीसरी मोमबत्ती एक बेयरिश मोमबत्ती होती है जिसका क्लोजिंग प्राइस पहली वाली मोमबत्ती के 50% नीचे से होना चाहिए।

Bearish Candlestick Patterns in Hindi

इस कैंडलेस्टिक पेटर्न में पहली और दूसरी मोमबत्ती में हल्का सा gap up रहता है और दूसरी और तीसरी मोमबत्ती के बीच gap down रहता है, तब यह पैटर्न सब ठीक इवनिंग स्टार पेटर्न बन जाता है। यह बटन भी अपट्रेंड के शीर्ष पर बनता है जो बेयरिश रिवर्सल को दर्शाता है।


Three Black Crows कैंडलेस्टिक पेटर्न में तीन बेयरिश लाल मामबत्तियां होती है। पहली कैंडलेस्टिक एक बेयरिश मोमबत्ती है, दूसरी कैंडलेस्टिक भी बारिश मोमबत्ती है, जिसकी ओपनिंग प्राइस पहली वाली मोमबत्ती के भीतर रहती है जिसमें बहुत ही छोटा या तो ना के बराबर शैडो होती है। 

तीसरी कैंडलेस्टिक भी एक बेयरिश लाल रंग की मोमबत्ती है जिसकी ओपनिंग प्राइस दूसरी मोमबत्ती के भीतर रहती है। तीनों मामबत्तियां का क्लोजिंग प्राइस इसकी लो प्राइस के करीब होता है।

Bearish Candlestick Patterns in Hindi

Three Black Crows कैंडलेस्टिक पेटर्न आमतौर पर एक अपट्रेंड के अंत में दिखाई देता है और यह ट्रेडर्स को सचेत करता है कि एक डाउनट्रेंड होने वाला है। यह पैटर्न मजबूत बेयरिश मोमेंटम के लिए एक बहुत अच्छा संकेत है। यह मौजूदा डाउनट्रेंड के दौरान भी बन सकता है जो ट्रेंड कंटीन्यूअस का संकेत देता है। [Bearish Candlestick Patterns in Hindi]


बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलेस्टिक पेटर्न भी सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न का ही भाग है। बेयरिश मारुबोज़ू काला मारुबोज़ू भी कहा जाता है। इस कैंडलेस्टिक का लंबी सी शरीर होता है जिसका किसी भी प्रकार का शैडो नहीं होता है। इस पैटर्न का शुरुआती कीमत और उच्चतम कीमत एक समान होता है और इसकी समापन भाव और कम कीमत भी एक समान होता है।

Bearish Candlestick Patterns in Hindi

जब बाजार में डाउनट्रेंड चल रहा हो और वहां पर बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलेस्टिक बने तो वह वहां पर ट्रेंड कंटीन्यूअस को दर्शाता है और जब मार्केट में अपट्रेंड चल रहा हो तब वहां पर यह पैटर्न बने तो वहां पर यह बेयरिश रिवर्सल का संकेत देता है।


तो दोस्तों इस लेख के जरिए बताए गए पेटर्न्स को अगर आप मास्टर कर लेते हैं तो आपको इन पेटर्न्स के जरिए ट्रेडिंग करने में सहायता मिलेगी। यह जो 8 पैटर्न है सारे के सारे बेयरिश रिवर्सल का संकेत देता है, जो दर्शाता है कि बाजार की कीमत अब तेजी से मंदी की ओर जाने का संभावना है।।

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा बताए गए जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, टेक्निकल एनालिसिस के बारे में सीखने के लिए आप हमारे दूसरे आर्टिकल्स भी पढ़ सकते हैं। यदि आपके मन में इस विषय के संबंधित किसी भी प्रकार की प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। [Bearish Candlestick Patterns in Hindi]

ये भी पढ़ें: Candlestick Pattern in Hindi – पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें: बुलिश कैंडलेस्टिक पेटर्न – जानने योग्य 10 पेटर्न्स


बेयरिश हैंगिंग मैन, बेयरिश हरामी, बेयरिश शूटिंग स्टार, इवनिंग स्टार, बियरिश एनगल्फिंग, डार्क क्लाउड कवर इत्यादि सब बेयरिश कैंडलेस्टिक पेटर्न्स है, जो संभावित बेयरिश रिवर्सल्स को दर्शाता है और यह सब कैंडलेस्टि्क्सबेचने का संकेत देता है।

हैमर, शूटिंग स्टार, इवनिंग स्टार और एनगल्फिंग पेटर्न्स को सबसे अच्छा कैंडलेस्टिक पेटर्न माना जाता है। बहुत सारे सफल ट्रेडर्सइन कैंडलेस्टिक पेटर्न का उपयोग करते हैं और लगातार लाभ बनाते हैं। क्योंकि यह कैंडलेस्टिक पेटर्न एक मजबूत संभावित बेयरिश उलटफेर का संकेत देते हैं।

बहुत सारे ट्रेड से जो बेयरिश एनगल्फिंग कैंडलेस्टिक पेटर्न का उपयोग करके ट्रेडिंग करते हैं और अच्छा खासा मुनाफा भी कमाते हैं। यह पैटर्न अप ट्रेंड के दौरान चार्ट के शीर्ष पर बनता हुआ दिखाई देता है जो एक बेयरिश रिवर्सल का संकेत देता है। इसीलिए बेयरिश एनगल्फिंग को एक अच्छा पैटर्न माना जाता है।

जब भी आपको चार्ट में अपट्रेंड के दौरान मंदी वाली मोमबत्ती दिखाई देता है तब आपको बचना चाहिए। क्योंकि जब मार्केट में अपट्रेंड के शीर्ष पर मंदी वाली मोमबत्ती बने तो बाजार की कीमत नीचे की ओर जा सकता है यानी वेयर इस रिवर्सल का संकेत दे सकता है।

जब भी आपको चार्ट पर हरा रंग की मोमबत्ती बनता हुआ दिखाई दे जिसका खुली कीमत नीचे हो और बंद कीमत ऊपर हो तब इसे तेजी वाली कैंडलेस्टिक कहा जाएगा। अगर आपको चार्ट में लाल रंग की मोमबत्ती बनता हुआ दिखाई दे जिसका खुली कीमतऊपर हो और बंद कीमत नीचे हो तब उसे मंदी बाली कैंडलेस्टिक कहा जाएगा।

4 thoughts on “Bearish Candlestick Patterns in Hindi | जानने योग्य 8 पेटर्न्स”

Leave a comment